UKD ने हरिद्वार रोड पर खोला अपना दूसरा चुनावी कार्यालय, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह और कठैत ने काटा रिब्बन
महेंद्र सिंह शिल्पी हैं, वे खुद जानते हैं कैसे शहर में काम किया जाता है -कठैत
ऋषिकेश : जैसे जैसे नगर निगम चुनाव आगे जा रहा है, राजनीतिक दल अपने चुनावी कार्यालय खोलने को लेकर अब एक्टिव हो गए हैं. उत्तराखंड का एकमात्र दल उक्रांद ने भी सोमवार को दो कार्यालय खोल दिए. एक गीता नगर में और दूसरा भारद्वाज हॉस्पिटल के सामने. शाम के वक्त र्कायालय उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष आनंद सिंह जुयाल, पूर्व अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस दौरान, महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल ने बताया उक्रांद लोगों के बीच में पहले से है. हम अपने प्रत्याशियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों का प्यार आशीर्वाद हमें मिल रहा है. मौके पर ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह, पूरन सिंह कठैत, केन्द्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, प्रभारी डीडी पन्त समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यालय उद्घाटन उक्रांद के मेयर के प्रत्याशी पूर्व अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्हूने मीडिया से बात करते हुए बताया, मैंने कई वर्ष यहाँ नौकरी की है. मैं यहाँ का मूल निवासी हूँ. मैं जानता हूँ क्या समस्याएं हैं यहाँ पर.मैं एक एक गरीब, निर्धन की मदद करूँगा. मेयर बनकर आता हूँ तो शहर को शानदार तरीके से सफाई, सुविधाएँ से साफ़ शहर बनाऊंगा.मुझे पता है प्रशासनिक कार्य कैसे होते हैं. उसका अनुभव मुझे है. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष आनंद सिंह जुयाल, पूर्व अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल, उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, शांति प्रसाद भट्ट, प्रभारी डीपी पन्त, अनिता कोटियाल, शकुन्तला देवी कलुडा, उषा चौहान, जगदम्बा समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन, महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल और केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने किया.