UKD ने गीता नगर में खोला चुनावी कार्यालय, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने किया जनसंपर्क
- इस बार UKD के मेयर प्रत्याशी हैं #महेंद्र #सिंह (पूर्व अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग) हैं जिनका ऋषिकेश में नाम है
- इस बार UKD का चुनाव चिन्ह है कप प्लेट, पांच पार्षद लड़ रहे हैं इस बार : मोहन सिंह असवाल
- उत्तराखंड का सबसे पुराना दल है #UKD, 25 जुलाई 1979 में हुई थी इसकी स्थापना
- लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं प्रचार प्रसार में -सौरभ सेमवाल, महानगर अध्यक्ष
ऋषिकेश : उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने सोमवार को शिव नगरी में अपने दो चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया. एक हरिद्वार रोड पर सिटी गेट के पास PNB बैंक के पास. मंजू उर्फ़ शकुंतला देवी कलूडा जो गीता नगर की प्रत्याशी भी हैं उक्रांद की. उनके कार्यालय का उद्घाटन किया. हरिद्वार रोड पर ही भरद्वाज हॉस्पिटल के सामने. गीता नगर में कार्यालय उद्घाटन उक्रांद के मेयर के प्रत्याशी पूर्व अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्हूने मीडिया से बात करते हुए बताया, मैंने कई वर्ष यहाँ नौकरी की है. मैं यहाँ का मूल निवासी हूँ. मैं जानता हूँ क्या समस्याएं हैं यहाँ पर.मैं एक एक गरीब, निर्धन की मदद करूँगा. मेयर बनकर आता हूँ तो शहर को शानदार तरीके से सफाई, सुविधाएँ से साफ़ शहर बनाऊंगा.मुझे पता है प्रशासनिक कार्य कैसे होते हैं. उसका अनुभव मुझे है. इस दौरान उन्हूने गीता नगर का दौरा भी किया. लोगों से जनसंपर्क किया. लोगों की समस्याएं सुनी. सिंह ने कहा, लोग उक्रांद को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. उत्तराखंड के लोगों का अपना दल है यह. राष्ट्रीय पार्टियाँ दिल्ली से बनती हैं और वहीं से नीतियाँ बन कर आती हैं. ऐसे में उत्तराखंड में मूल भूत समस्या वहीँ की वहीँ हैं. उसे सिर्फ UKD पूरा कर सकती है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल, उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, शांति प्रसाद भट्ट, प्रभारी डीपी पन्त, अनिता कोटियाल, शकुन्तला देवी कलुडा, जगदम्बा समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल उत्तराखण्ड का एक क्षेत्रीय राजनैतिक दल है। यह राष्ट्रीय दलों जो क्षेत्र की राजनीति पर हावी हैं, के विपरीत स्वयं को उत्तराखण्ड के एकमात्र क्षेत्रीय दल के रूप में प्रस्तुत करता है. कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल और केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने किया.=
+
=