UKD मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने आशुतोष नगर और गंगा विहार में किया जनसंपर्क, कई हुए UKD में शामिल
ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव में काफी अहम प्रत्याशी के तौर पर महेंद्र सिंह जो सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता (विधुत विभाग) हैं. उनका लगातार जनसंपर्क जारी है. मंगलवार को अपने जनसंपर्क के दौरान वे आशुतोष नगर और गंगा विहार में लोगों से मिले. इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने जानकारी दी, लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. कई लोग आज UKD में भी शामिल हुए. वार्ड संख्या 17 गंगा विहार में भी उन्हूने जनसंपर्क किया. काफी लोग मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह को जानते थे पहले से इस इलाके में. फिर UKD से जुड़े हुए कई बुजुर्ग लोगों ने उनका स्वागत किया. महेंद्र सिंह के अनुसार, उक्रांद एक मात्र लोकल दल है चुनाव में. इसलिए लोग लोकल दल की तरफ झुक रहे हैं. मुझे बहुत प्यार मिल रहा है. चुनाव में जीत होगी ऐसा मुझे विश्वास है. मुझे प्रशासन का अनुभव है. इसलिए नगर निगम को चलाने में मुझे कोई समस्या नहीं आएगी. UKD एक बार फिर से जीत का परचम लहराएगी. महानगर अध्यक्ष आचार्य सौरभ सेमवाल ने कहा, हमारी टीमें अलग अलग जगहों पर लगी हुई हैं. हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. इस अवसर पर UKD के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
=