UKD के मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने शिवाजी नगर, बैराज, काले की ढाल इलाके में किया प्रभावी जनसंपर्क
ऋषिकेश : उक्रांद के मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने गुरूवार को शिवाजी नगर, काले की ढाल, बैराज कोलोनी में जनसंपर्क किया. इस दौरान लोगों ने उनको सुना. लोगों ने तारीफ की ऐसा प्रत्याशी भी है मैदान में जो पूर्व अधिकारी रह चुका है. साथ ही पढ़ा लिखा है.जो जानता है शासन प्रशासन की बारीकियां. खास तौर बुजुर्ग लोग काफी प्रभावित दिखाई दिए.इस दौरान शिवाजी नगर और बैराज में लोगों ने स्वागत किया महेंद्र सिंह का. इस दौरान महानगर अध्यक्ष UKD सौरभ सेमवाल ने कहा आने वाले दिनों में हम और तेज करेंगे प्रचार. ग्रामीण इलाके से हमें काफी सहयोग समर्थन मिल रहा है. जहाँ लोगों ने हमारे प्रत्याशी का स्वागत किया है. केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने कहा, उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर से मैदान में है. राज्य की जनता का अपार प्यार मिल रहां है. २३ जनवरी को लोग कप प्लेट पर मुहर लगायेंगे ऐसा मुझे यकीन है.