UKD ने कोतवाली में दी तहरीर, गढ़वाली समाज को अपशब्द कहने का मामला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को कोतवाली पहुंचे उक्रांद के नेता. इस दौरान उन्हूने कोतवाली में SSI विनोद कुमार को एक तहरीर दी. जिसमें शिकायत की गयी थी. २१ जनवरी को भाजपा की ऋषिकेश में रैली के दौरान एक ब्यक्ति विडियो बना रहा है और गढ़वाल समाज को अपशब्द कह रहा है.वह विडियो सोशल मीडिया पर कई जगह वायरल हो गया था. उसके बाद २१ की शाम निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर और फिर कांग्रेस नेताओं में प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने भी तहरीर दी थी. बुधवार को UKD के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल और महानगर ऋषिकेश अध्यक्ष सौरभ सेमवाल भी पहुंचे. तहरीर दे कर उन्हूने मांग की है.सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ शाख्त्से सख्त कारवाई की जाए. ताकि कोई जुर्रत न कर सके फिर से ऐसा करने की. ऐसी हरकतों से समाज में अशांति फैलती है.

Related Articles

हिन्दी English