UKD ने टिहरी में संगठन को विस्तार देते हुए कई पदों पर की घोषणा…जानें नाम


मुनि की रेती : उत्तराखंड क्रांति दल #UKD के प्रति निष्ठा समर्पण को देखते हुए जिला टिहरी गढ़वाल के कर्मठ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. ढालवाला मुनि की रेती महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष शशि बंगवाल के मुताबिक, हम जल्दी ही जिला टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे. टिहरी गढ़वाल के नए नियुक्त सदस्यों के नाम संजय सिंह रावत, जिला संगठन मंत्री धर्म सिंह पंवार, प्रचार सचिव, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बबीता पाठक, उमेद सिंह बागड़ी, जिला संयुक्त सचिव, हुकम सिंह चौहान, टिहरी गढ़वाल हिंडोलाखाल ब्लॉक के अध्यक्ष, ज्ञान सिंह रावत नरेंद्र नगर ब्लॉक के अध्यक्ष , सुरेंद्र सिंह भंडारी टिहरी गढ़वाल पुरुष प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष, वीर सिंह रावत टिहरी गढ़वाल जिला प्रचार सचिव बनाये गए हैं. अहम काम बिपिन रावत केंद्र संगठन मंत्री के द्वारा किया गया. इनके अतः प्रयास से कई लोगों को जोड़ा गया है. जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड क्रांति दल का मान बढ़ाया गया.