UKD ने बाजार में किया जनसंपर्क, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह मिले ब्यापारियों से

Ad
ख़बर शेयर करें -
oppo_2

ऋषिकेश : शुक्रवार को  ऋषिकेश मेयर प्रत्याशी  महेंद्र सिंह जनसंपर्क के तहत बाजार में रहे. इस दौरान उनके साथ उक्रांद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ऋषिकेश बाजार में  महेंद्र सिंह  का जनसंपर्क  हुआ. लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ उनकी टीम का स्वागत किया और उनके जीत का आशीर्वाद दिया ।गढ़वाल लोकसभा सीट से UKD से  चुनाव लड़ चुके पौड़ी निवासी   पत्रकार आशुतोष नेगी भी इस दौरान मौजूद रहे. केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल भी इस दौरान मौजूद रहे.  इस अवसर पर आईडीपीएल से  महिलाओं की टीम ने ऋषिकेश बाजार में प्रचार प्रसार किया. हाथों में UKD का झंडा थामे, नारे लगाते हुए बाजार में ब्यापारियों से मिले.उक्रांद प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान,  प्रचार करने वालों में गंगा लिंगवाल, लक्ष्मी जसोदा नेगी, रामेश्वरी चौहान, भगवती चमोली, विमल रौथान, स्वरूपी, कमला गैरोला, सुमित्रा बिष्ट, सर्वेश्वरी, शंकर सिंह रावत, रविंदर कौर, प्रमिला रमोला व् अन्य लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र
oppo_2

Related Articles

हिन्दी English