UKD ने रविवार को शहर और लगते हुए क्षेत्रों में किया जनसंपर्क…घरों में की जनसभा

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उक्रांद ने रविवार को बाजार इलाके में साथ ही साथ घरों में लोगों के साथ बैठक कर जनसंपर्क किया. इस दौरान ऋषिकेश की अधिकतर  UKD की टीम मौजूद रही.  मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने  लोगों से UKD क आगामी २३ जनवरी को वोट करने की अपील की. साथ ही साथ एक बेहतर मेयर हों वे इसका उन्हूने वादा किया. केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, अनिता कोटियाल, वीरेंदर नौटियाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे.

ALSO READ:  अमेठी : रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन ने दबोचा

=

=

Related Articles

हिन्दी English