UKD ने सोमवार को शिवाजी नगर में किया जनसंपर्क
ऋषिकेश : शिवाजी नगर में सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने जन संपर्क किया. इस दौरान हर घर, गली मोहल्ला सब जगह UKD के कार्यकर्ता पहुंचे. लोगों को मेयर प्रत्याशी रिटायर्ड इंजिनियर महेंद्र सिंह को वोट देने की अपील की. इस दौरान उक्रांद के उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने आम जन के सामने UKD की नीतियां रखी. मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने कहा, मैंने शासन प्रशासन, राजनीतिक लोगों को बहुत देखा है. लंबा समय रहा सरकारी सेवा में..जो मैंने बिताया. मैं जानता हूँ प्रशासनिक कार्या कैसे होते हैं ? क्या जनता की पीड़ा है ? कैसे काम किया जाता है और करवाया जाता है. शिक्षित और अनुभवी होना आज के समय में बहुत जरुरी है नहीं तो अधिकारी आपको नासमझ समझ कर बेवकूफ बनाते रहेंगे. वाचस्पति भट्ट, संतोष भट्ट, जेपी जोशी, सुनील आदि लोग मौजूद रहे.