UK: उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज का जन्मदिन ऋषिकेश में मनाया गया

ऋषिकेश : भाजपा के उन्मनाव से सांसद महामंडलेश्वर डॉ स्वामी साक्षी महाराज का जन्मदिन अखिल भारतीय संत समिति ने रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम पर हवन पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण कर धूमधाम से मनाया. जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम दास योगानंदाचार्य महाराज ने साक्षी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा राम मंदिर आंदोलन में महाराज की अहम भूमिका रही है. जिनकी वजह से आज हम राम मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
राम मंदिर में ही महाराज का नाम बेरियल तोड़ बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक शिक्षण संस्थान जगह-जगह स्थापित किया. देश के कोने-कोने में हर जगह महाराज ने सनातन धर्म के लिए आश्रमों की स्थापना की 70 वर्ष की आयु में भी साक्षी महाराज सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ा रहे हैं. साक्षी महाराज के कृपा पात्र शिष्य महंत स्वामी आलोक हरि महाराज ने पूज्य गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला l वृंदावन काशी उज्जैन से आए संतों का माला पहनकर स्वागत किया. किसी अवसर पर साक्षी वाटिका में नीम रुद्राक्ष बरगढ़ पीपल आज पेड़ों का वृक्षारोपण किया. इसी के उपलक्ष में भगवान भवन में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें स्वामी योगी आशुतोष महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत छोटन दास महंत कपिल मुनि महाराज शंकराचार्य आश्रम के महंत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी प्रमोद दास महावीर दास महाराज स्वामी नंदकिशोर सुनील लोधी राजपूत नवीन जोशी स्वामी आशुतोष महाराज सीताराम दास महाराज स्वामी निर्मल दास महाराज गोपाल बाबा आश्रम प्रबंधन महेश मिश्रा अभिषेक शर्मा आज सैकड़ों साधु संत एवं शीशगढ़ मौजूद थे.



