UK: मकान मालिक के घर में किरायेदार पत्नी-पत्नी ने चोरी किये आभूषण, गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में अपराधियों के हौसले पस्त करती दून पुलिस
  • मकान मालिक के घर में  आभूषण चोरी करने वाले किरायेदार दंपति अभियुक्तों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • दंपति अभियुक्तो के कब्जे से 08 लाख रुपये कीमत के चोरी किये गये आभूषण हुए बरामद
  • अभियुक्तों द्वारा मकान किराये पर लेने के 05 दिन में ही घटना को दिया था अंजाम
  • दून पुलिस के आम जनता से अपील मकान किराये पर देने से पहले कर ले पूरी जानकारी, आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर कराये सत्यापन
थाना प्रेमनगर का मामला है.   थाना प्रेमनगर पर वादिनी गीता देवी पत्नी सतेन्द्र सिंह निवासी सुद्धोवाला थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके किराएदार दंपतियों द्वारा उनके मकान सुद्धोवाला झाझरा देहरादून से उनके आभूषण चोरी कर लिये है । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0स0 197/2025 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि किरायेदार दंपत्ति रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले है तथा घटना के पश्चात से ही अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर उधर छिपते फिर रहे है। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08-01-2026 को अभियुक्त दंपत्ति  नीरज लाल व अंजली देवी को मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1- नीरज लाल पुत्र  जगदीश लाल निवासी ग्राम महड मल्ला कांडई थाना व जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र 26 वर्ष 
2- अंजली देवी पत्नी नीरज लाल निवासी निवासी ग्राम महाड मल्ला कांडई, थाना रुद्रप्रयाग, उम्र 23 वर्ष
बरामदगी का विवरणः
1- घटना में चोरी की गई लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उ0नि0 अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
3- उ0नि0 सतेन्द्र
4- का0 श्रीकान्त मलिक
5- म0का0  बिजनेश चौहान
6- का0 रवि शंकर
7- का0 जसवीर
8- का0 रोबिन

Related Articles

हिन्दी English