UK: राज्य वन्यजीव बोर्ड  ने ऋषिकेश-नीलकंठ रोप-वे को हरी झंडी दी

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राज्य वन्यजीव बोर्ड  ने ऋषिकेश नीलकंठ रोप-वे को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद हरिद्वार में हरकी पैड़ी चंडीदेवी रोप-वे भी गति पकड़ सकता है। बोर्ड ने हरिद्वार में मंशा देवी पहाड़ी पर होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को भी मंजूरी दे दी है।ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव तक पहुंचने के लिए वर्तमान में श्रद्धालुओं को लगभग 30 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से अथवा लगभग नौ किलोमीटर पैदल ट्रेक से तय करनी पड़ती है। रोपवे निर्माण के बाद यह दूरी महज पंद्रह मिनट रह जाएगी।

ऋषिकेश  त्रिवेणीघाट से नीलकंठ महादेव मंदिर तक बनने वाले इस रोपवे को मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला तकनीक से बनाया जाएगा।रोपवे में इस आधुनिक तकनीक को अध्यधिक सुरक्षित माना जाता है। इसके निर्माण से ऋषिकेश शहर में यातायात जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी, वहीं दिव्यांग और बुजुर्ग जनों के लिए नीलकंठ महादेव की यात्रा सुलभ, सुगम होगी। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन को इस परियोजना का नोडल बनाया गया है। मेट्रो कारपोरेशन को ही हरिद्वार में हरकी पैड़ी चंडीदेवी रोप-वे की भी जिम्मेदारी दी गई है। यहां भी ऋषिकेश जैसी ही एनजीटी और वन्यजीव बोर्ड से अनापत्ति की समस्या थी।अब इसके भी मंजूरी मिलने की उम्मीद जगी है।

Related Articles

हिन्दी English