UK : चंद्रभागा नदी के किनारे ऋषिकेश बस अड्डे से चंद्रभागा पुल तक के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल खुद सफाई अभियाम में शिरकत करते हुए
ऋषिकेश : शहरी विकास निदेशालय द्वारा सफाई हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के लिए दिए गए. निर्देशों के क्रम में नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर चार टीमों के माध्यम से सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है. उक्त के क्रम में आज चंद्रभागा नदी के किनारे ऋषिकेश बस अड्डे से चंद्रभागा पुल तक के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. विशेष अभियान में लगभग 3 टन कूड़ा एकत्रित कर उक्त क्षेत्र को साफ कराया गया। क्षेत्रीय जनता से भी अनुरोध किया गया कि उक्त स्थल पर कूड़ा ना फेकें नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहनों में ही अपने घरों का और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का कूड़ा डालें. ऋषिकेश शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस अभियान का नेतृत्व गोपाल राम बिनवाल नगर आयुक्त ऋषिकेश सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर आदि सम्मिलित रहे.

Related Articles

हिन्दी English