UK: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाह्य परीक्षक का स्वागत, विद्यालय की प्रशंसा

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत परीक्षक के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज, उजयाड़ी पौड़ी गढ़वाल से पहुंचे जीव विज्ञान प्रवक्ता जगदम्बा प्रसाद कुकरेती का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर परीक्षक कुकरेती ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दीं एवं अनुशासन, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, अनुशासन तथा शिक्षकों के समर्पण की जमकर प्रशंसा की।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं जीव विज्ञान प्रवक्ता व गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी ने कुकरेती का अंग वस्त्र पहनाकर एवं बैज लगाकर सम्मान किया।कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, अन्य अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने परीक्षक कुकरेती के मार्गदर्शन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बताया।



