UK: रुद्रप्रयाग जिले का जवान रविन्द्र सिंह हुआ देश के नाम शहीद

देहरादून : सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए दुःख और गर्व दोनों ले कर आया है. दुःख इसलिए दो लाल खो दिए. दोनों लाल उत्तराखंड के थे. एक बागेश्वर जिले का और दूसरा रुद्रप्रयाग जिले का. गर्व इसलिए दोनों ने अपने वतन की लाज रखी और अपना जीवन बलिदान कर दिया……. दूसरा लाल हवालदार रविन्द्र सिंह है….जिनका निधन अरुणाचल प्रदेश में हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के परिवार के प्रति दुःख संवेदना जाहिर की है. उन्हूने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में मां भारती की सेवा करते हुए सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत, रुद्रप्रयाग निवासी 15 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार श्री रविन्द्र सिंह जी के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।



