ऋषिकेश :बापू ग्राम में घर बचाओ अभियान में पहुंची UKD, लोगों के समर्थन में


ऋषिकेश :बापू ग्राम में घर बचाओ अभियान जारी है….मंगलवार को यानी दिनांक 20/1/26 को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बापूग्राम घर बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व अन्य कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे. टीम ने अपना लिखित समर्थन समिति को प्रदान किया. इस अवसर पर उक्रांद नेता मोहन सिंह असवाल ने कहा “वैसे तो यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है. यह आमजन मानस का विषय है. जिसके लिए बापू ग्राम घर बचाओ संगठन समिति अपने स्तर पर बहुत मेहनत कर रही है. क्षेत्र वासियों को बापू ग्राम घर बचाओ संघर्ष समिति पर पूर्ण विश्वास है. उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह संघर्ष समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर जनता की आवाज को न्यायालय में बुलंद करे। आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाखों की संख्या में लोग बेघर होने के खौफ में जी रहे हैं. जिसमे शिवाजी नगर, बापू ग्राम, २० बीघा, मीरा नगर व अन्य इलाके हैं. वन भूमि में ये लोग काबिज हैं. अब लोगों को अगली तारीख का इन्तजार है कोर्ट का क्या रुख रहता है ?



