UK: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के तहत प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। विद्यालय के बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल के 245 तथा इंटरमीडिएट के 170 पंजीकृत विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं को अनुशासन, आत्मविश्वास एवं पूर्ण मनोयोग से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान बनाने तथा ऋषिकेश आवास विकास का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया।विद्यालय के गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दिवस हाईस्कूल का हिंदी विषय तथा इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र संपन्न हुआ। यह प्री-बोर्ड परीक्षा 18 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक एवं शैक्षिक रूप से सुदृढ़ बनाना है, इसके बाद भी विद्यालय द्वारा अध्यापकों द्वारा पूर्वानुमानित बोर्ड परीक्षा कराई जाएंगी जिससे वे आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।इस मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, मनोज पंत ,राजेश बडोला,रीना गुप्ता आदि कक्ष निरीक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English