UK: हृषिकेश बसंतोत्सव का तीसरा दिन, रिकॉर्ड 428 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर में

ऋषिकेश : गुरूवार को बसंतोत्सव के तीसरे दिन, स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति मे आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 428 रक्तदान हुआ । अपना ही पुराना 407 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 428 यूनिट रक्तदान हुआ.
जिसमें एम्स ऋषिकेश 123 यूनिट,हिमालयन हॉस्पिटल 126 यूनिट , और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 179 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज महाराज ने कहा “वह समस्त ऋषिकेश वासियों का हार्दिक आभार करते हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित करने में सहयोग किया। सभी के सहयोग से रक्तदान का यह रिकार्ड बना. पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जो किसी का जीवन बचाने में काम आता है। लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि हमारा एक बार का रक्तदान चार जीवन बचाने में काम आता है इसलिए हमें लगातार समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता होती है ,इस अवसर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज,हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा , दीप शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल,विकास नेगी, प्रवीण रावत विवेक शर्मा,रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल,दीपक भारद्वाज,अशोक अग्रवाल,आशु रणदेव, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित,आदि उपस्थित थे।




