यूके मास्टर्स ने जीता, 3/2 से द्वितीय कारगिल शहीद राइफलमैन स्व. मनीष थापा मेमोरियल वेटरन एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  द्वितीय कारगिल शहीद राइफलमैन स्व. मनीष थापा मेमोरियल वेटरन एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को पीएम श्री जीआईसी आईडीपीएल के फुटबॉल ग्राउंड मे खेला गया सर्वप्रथम  मुख्य अतिथियो  देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व वायुसेना अधिकारी),  सुदेश शर्मा (वेटरन फुटबॉल खिलाड़ी व पूर्व अभियंता यूपीसीएल) व  ओम प्रकाश गुप्ता (खेल प्रशिक्षक) का स्वागत  आरबी थापा द्वारा पुष्प गुच्छ  देकर किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथियो के अलावा  सुंदरी कंडवाल व  माया घले द्वारा दीप प्रज्वलित कर व शहीद स्व.मनीष थापा  के फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता मे कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 13 टीमे देहरादून और पांच टीम ऋषिकेश की शामिल हुई। इन टीमों को 4 पूल मे रखा गया था और प्रत्येक पूल से एक टॉप टीम को सेमीफाइनल के लिए चुना गया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला महिंद्रा ब्वॉयज और हिमालयन एफ सी के बीच खेला गया जिसमें महिंद्रा ब्वॉयज की टीम 2/1 से विजयी हुई।दूसरे  सेमीफाइनल में  यू के मास्टर्स ने गढ़वाल वेटरन को पेनाल्टी शूटआउट मे 3/2 से हराया।फाइनल मुकाबला गत वर्ष की विजेता टीम महिंद्रा ब्वॉयज और यू के मास्टर्स के बीच खेला गया और इस फाइनल. मुकाबले का निर्णय भी पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमे यू के मास्टर्स 3/2 से विजयी रही।आईपीएफ के खिलाड़ी शिवा थापा को बेस्ट प्लेयर और यू के मास्टर्स के खिलाड़ी हेमंत को बेस्ट गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया।सभी अतिथियों व मैच रेफरी को सम्मान स्वरुप मोमेंटो व उप विजेता टीम को ट्रॉफी मेडल व ₹ 5000/ नगद राशि तथा विजेता टीम को ट्रॉफी मेडल व ₹ 8000 नगद राशि पुरस्कार के रूप मे दिए गए।
प्रतियोगिता को सफल बनाने मे विशेष सहयोग राजेश राजपूत, सुशील रावत व अरविंद भंडारी का  रहा तथा रेफरी की भूमिका मे अमित पंवार, विनय रावत व प्रकाश ने निभाई।प्रतियोगिता मे शहीद राइफलमैन स्व. मनीष थापा के परिवार से बड़े भाई मुकेश थापा व मनोज थापा तथा भतीजे शुभम व सुजल भी मौजूद रहे।आर बी थापा ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी मुख्य अतिथियों, खिलाड़ियों, रेफरी व सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

हिन्दी English