UK :बागेश्वर में शहीद गजेन्द्र सिंह गढ़िया का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
बागेश्वर जिले के कपकोट के बीथी-पन्याती निवासी थे शहीद गढ़िया

- सरयू खीर गंगा संगम पर हुआ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार वीर शहीद गजेन्द्र सिंह गढ़िया का
- ग्रामीणों ने नम आँखों से वीर शहीद को दी अंतिम विदाई, पैरा के कमांडो थे गजेन्द्र

बागेश्वर : हवलदार गजेन्द्र सिंह गढ़िया जी अमर रहें से गूंजी घाटी. जैसे में पार्थिव शरीर लाया गया. लोगों की आँखें नम हो गयी. परिजनों का रो रो करा बुरा हाल. लेकिन फक्र था, गर्व था एक जवान ने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया. बागेश्वर जिले में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गयी. कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने पुष्पांजली अर्पित कर अपनी तरफ से श्रधान्जली अर्पित की. उन्हूने कहा, “मातृभूमि की रक्षा करते हुए जम्मू–कश्मीर के किश्तवाड़ा ज़िले के सिंहपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हवलदार गजेन्द्र सिंह गढ़िया जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही समस्त क्षेत्र वासियों ने नम आंखों से अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित।आपका बलिदान केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का गर्व है। आपकी शहादत हमारी नसों में देशभक्ति बनकर बहती रहेगी। भारत माँ का यह वीर सपूत सदैव अमर रहेगा। देश सेवा में दिए गए आपके सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र सदैव कृतज्ञता और गर्व के साथ स्मरण रखेगा। ॥ ॐ शांति शांति शांति ॥”





