UK: भूमि धोखाधड़ी मामला, नाजिया गिरफ्तार लम्बे समय से थी फरार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • भूमि धोखाधड़ी संबंधी मामले में लंबे समय से वांछित अभियुक्ता नाजिया को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्ता
  • कूटरचित दस्तावेजों से जमीन बेचने का था मामला — SSP पौड़ी के निर्देश पर एक और गिरफ्तारी
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  सर्वेश पंवार सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लंबे समय से वांछित चल रही अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।दिनांक 29.04.2024 को  लीला देवी, निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनकी ग्राम दुर्गापुर, कोटद्वार स्थित खेत संख्या-18 की भूमि को एक अज्ञात महिला द्वारा कूटरचित आधार कार्ड के माध्यम से दो भिन्न महिलाओं को 0.25 एवं 0.019 हेक्टेयर अंश में दो अलग-अलग विक्रय विलेखों के जरिये धोखाधड़ी से विक्रय कर दिया गया। प्रकरण की जांच साइबर सेल कोटद्वार द्वारा की गई। जांच उपरांत उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-120/24, धारा 420/467/468/471/120B भा.द.वि. बनाम मकबूल, दुर्गा देवी, नाज़िया मंसूरी, कौसर,अनामिका आदि पंजीकृत किया गया।
पूर्व में इस प्रकरण में अभियुक्त मकबूल अहमद एवं  दुर्गा देवी को दिनांक 17 व 19.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण मकबूल, कौसर एवं दुर्गा देवी के विरुद्ध आरोपपत्र  न्यायालय में प्रेषित किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस साक्ष्यों के आधार पर सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से पतारसी–सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त एवं वांछित अभियुक्ता नाजिया मंसूरी को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम/पता अभियुक्तगण-
 नाजिया मंसूरी, निवासी- सिद्दावली वेंकट हॉल, पेंसिल फैक्ट्री के पास कोटद्वार, पौडी गढवाल। 
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0-120/2024, धारा- 420/467/468/471/120 बी भादवि
आपराधिक इतिहास नाज़िया-
1. मु0अ0सं0 173/23 धारा 420/467/468/471/120b ipc
2. मु0अ0सं0 60/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
पुलिस टीम-
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक  राजविक्रम सिंह
2. आरक्षी  प्रेमसिंह
3. महिला पीआरडी मोनिका

Related Articles

हिन्दी English