UK :गुमानीवाला में स्व०राजेश व्यास स्मृति में चतुर्थ शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऋषिकेश: ग्राम सभा गुमानीवाला में स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच के तत्वावधान में चतुर्थ शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमालय विद्यापीठ खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह एवं कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता के प्रथम दिन दौड़, चम्मच रेस, कबड्डी, खो-खो, म्यूजिकल चेयर, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।100 मी प्राईमरी वर्ग बालक दौड़ में डिवाइन ग्लोबल स्कूल के अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मी प्राईमरी वर्गबालिका दौड़ में अमर ज्योति सरस्वती निलायम की दिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल के सचिन प्रथम रहे, जबकि 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अमर ज्योति सरस्वती निलायम की वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को नशे जैसी बुरी प्रवृत्तियों से दूर रखती हैं, इसलिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों को प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन करने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विनोद चौहान ने किया।इस अवसर पर सुधीर राय, सतीश रावत, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, प्रधानाचार्य विनोद चौहान,धर्मेंद्र, धीरज रागड़, हर्ष व्यास, रुकमा व्यास, दीपिका व्यास, मनवीर भंडारी, संदीप कुड़ियल, विनोद पोखरियाल, देवेंद्र बेलवाल, रमेश भट्ट, केशव रतूड़ी, दीपक मेहर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



