UK : ऋषिकेश में प्रसिद्ध नृत्यांगना सान्या सचदेवा मेरठ के प्रसिद्ध उद्योगपति उदित छाबड़ा के साथ  परिणय सूत्र में बंधी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  उत्तराखंड के शानदार वाटर पार्क क्रिस्टल वर्ल्ड में प्रसिद्ध नृत्यांगना सान्या सचदेवा मेरठ के प्रसिद्ध उद्योगपति उदित छाबड़ा के साथ  परिणय सूत्र में बध  गई ।समारोह प्यार परंपरा और अविस्मरणीय क्षणों से भरा हुआ था जबकि शादी अपने आप में एक दृश्य आनंद था  सान्या ने अपने विवाह पर क्लासिकल नृत्य किया जो  आकर्षण का केंद्र रहा ।नृत्यांगना सान्या की शादी धार्मिक नगरी में चर्चाओं का विषय बनी हुई है शादी के उपरांत नृत्यांगना सान्या और उद्योगपति उदित की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों से छाई हुई है।
राजाजी नेशनल पार्क में स्थित अमात्रा रिजॉर्ट में स्थानीय व उदित के साथ फेरे विधिवध  हिंदू रीति रिवाज के साथ पंडित जगमोहन मिश्रा भानु ने संपन्न कराए ।उत्तराखंड के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार के के सचदेव की बेटी का रिसेप्शन क्रिस्टल वर्ल्ड में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथियों जमावड़ा  शुरू हुआ जिसने शहर के सबसे उल्लेखनीय  समारोह में से एक बना दिया । उत्तराखंड के शानदार वाटर पार्क क्रिस्टल वर्ल्ड में प्रसिद्ध नृत्यांगना सान्या सचदेवा मेरठ के प्रसिद्ध उद्योगपति उदित छाबड़ा के साथ परिणय सूत्र में बध  गई ।धार्मिक नगरी के समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार के के  सचदेवा व एडवोकेट गीता सचदेवा की बेटी की शादी तीन दिन तक चली शादी में कई मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया । बताया जा रहा है टी-सीरीज के फ्रेम हनी सचदेवा ने परफॉर्म किया जबकि दिल्ली से बंटी सचदेवा ने मेहमानों का मनोरंजन किया। समारोह में मुंबई की  मशहूर बॉलीवुड कलाकारों  ने हिंदी ,पंजाबी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, भाषा में जमकर नृत्य  किये । यमुनानगर की मशहूर विक्की पाहवा  एंड पार्टी ने जमकर धूम मचाई ।
खबर है कि सहारनपुर के प्रसिद्ध नीरज वालिया एंड संस ने मेहमानों  के लिए  मेन्यू  का विशेष  ख्याल रखा उत्तराखंड की स्वादिष्ट व्यंजनों सहित अनेको स्वादिष्ट हस्तियों का ख्याल रखा गया । उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या, मयंक चक्रवर्ती व खयांश शादी में चार चांद लगा रहे थे । भाई भुवन महेंद्रु व निश्चय ब्रेजा ने जमकर नृत्य किया । मामा योगेश ब्रेजा, राजेश व  अजय ब्रेजा ने सान्या का चूड़ा कर्म किया । उधर मेरठ निवासी  उदित के माता-पिता डॉ राजीव छाबड़ा व पूजा छाबड़ा व बहन वेंदाशी सहित चाचा सोनू छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, मामा पंकज खन्ना व दीपक खन्ना ने वर वधु को अपना शुभ आशीर्वाद दिया ।सान्या क्लासिक लाल और सुनारे रंग के ब्राइडल लहंगे बेहद खूबसूरत लग रही थी । जिसमें कालातीत चांद झलक रही थी उसके आउटफिट में जटिल सोने की कढ़ाई और  पारंपरिक राजस्थानी रूप कानो ने इसे एक बेहतरीन कृति बना दिया।
विशाल लहंगे के साथ कंधों पर खूबसूरती से लपेटा हुआ एक पारदर्शी दुपट्टा उन्हें एक अलौकिक चमक दे रहा था उनके सिर पर एक और नाजुक दुपट्टा पारंपरिक आकर्षण में चार चांद लग रहा था जिसने  उनकी शादी दुल्हन के लुक को पूरा किया ।सान्या के बगल में खड़े उदित की क्रीम रंग की शेरवानी में उतनी ही शाही दिख रही थी जिस पर सुनहरे हरे रंग के फूलों की डिजाइन थी   उनके पहनावे को लेयर्ड पर्ल नेकलेस कलगी के साथ शाही पगड़ी और पारंपरिक चूड़ीदार पैंट ने और भी खूबसूरत बना दिया । जोड़े के समन्वित परिधानों में विरासत और आधुनिकता का खूबसूरती से मिश्रण था जिससे उनकी जोड़ी एक आदर्श जोड़ी बन गई। सान्या का ब्राइडल लुक परंपरा शान और भव्यता का एक बेहतरीन मिश्रण था ।बालाजी स्टूडियो ने जमकर ब्राइडल सहित हस्तियों के फोटोग्राफ लिए विवाह समारोह में चारों तरफ बालाजी की टीम छाई हुई थी। दिल्ली से आए हन्नी सचदेवा व मुंबई से आयी अलंकृता की एंकरिंग बहुत खूबसूरत रही । क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क को बहुत ही सुंदर  सजाया गया था  100 मीटर की लंबी गैलरी में डॉ कुमार विश्वास  की वीडियो व भजन राम सृष्टा भी है राम सृष्टि भी है राम हमारे साथ है तो किस बात की चिंता है  लगातार चल रहे थे जो की आकर्षण का केंद्र लग रहे थे ।महामंडलेश्वर ,संत महापुरुष, राजनीतिक राजनेता, जज, विधायक,मंत्री ,समाजसेवी ,राजनीतिकज्ञ, पत्रकार, बॉलीवुड अभिनेता नेहा कक्कड़ के माता पिता जय नारायणकक्कड़ ,कमलेश कक्कड़ दिनेश कोठारी जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे ।पतंजलि के पीठासीन और रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, श्री निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज , संत जोध सिंह महाराज ,मधुबन आश्रम के परमानंद महाराज , महंत लोकेश दास ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया  ।पत्रकार  के के सचदेवा के दो बच्चे हैं दोनों बेटियां हैं , जिनका नाम ऐश्वर्या व सान्या है.
गजब की टैलेंटेड हैं पत्रकार के के सचदेवा की बेटियां । छोटी बेटी  सान्या योगेंद्र पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की । सान्या अभी एमबीए  फाइनेंस की शिक्षा पुणे में ग्रहण कर रही है और ऐश्वर्या की शादी 4 वर्ष पहले हुई थी दोनों प्रतिभाशाली और लाइमलाइट में रहती हैं ऐश्वर्या व उसकी मम्मी दोनों एडवोकेट हैं सांन्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन किया उसके पश्चात वह पुणे चली गई वहां वह एमबीए कर रही है उसे शास्त्रीय संगीत व कथक में बेहद रुचि है । उसने प्रयाग संगीत समिति  इलाहाबाद से कथक का  पूरा कोर्स किया । सान्या ने 100 से भी अधिक विभिन्न स्थानों में समय-समय पर पुरस्कृत व  सम्मान  प्राप्त किया।  कथक के लिए उसे देश विदेश जाने का भी मौका मिला । पूरा उत्तराखंड सान्या को नृत्यांगना सान्या के नाम से जानते हैं हर व्यक्ति उसका फैन है । सान्या के विवाह में सगे रिश्तेदार, सगे संबंधी अधिकांश संख्या में विवाह में शामिल रहे ।
उत्तराखंड के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार के के सचदेव की बेटी का रिसेप्शन क्रिस्टल वर्ल्ड में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथियों ख जमावड़ा  शुरू हुआ जिसने इस शहर के सबसे उल्लेखनीय  समोरोह में से एक बना दिया ।  विवाह समारोह गंगा जी के किनारे जयमाला फेयर आकर्षण का केंद्र लग रहे थे कलर व आतिशबाजी जमकर हुई ।समारोह प्यार परंपरा और अविस्मरणीय क्षणों से भरा हुआ था जबकि शादी अपने आप में एक दृश्य आनंद थी।  नृत्यांगना सान्या की शादी धार्मिक नगरी में चर्चाओं का विषय बनी हुई है । शादी के उपरांत नृत्यांगना सान्या और उद्योगपति उदित छाबड़ा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों से छाई हुई है। राजाजी नेशनल पार्क , हरिद्वार में स्थित अमात्रा रिजॉर्ट में 2 दिन तक चली शादी तंत्पश्चात एक दिन क्रिस्टल वर्ल्ड में रिसेप्शन हुआ.
धार्मिक नगरी के समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार के के  सचदेवा व एडवोकेट गीता सचदेवा की बेटी की शादी तीन दिन तक चली शादी में कई मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया । बताया जा रहा है टी-सीरीज के फ्रेम हनी सचदेवा ने परफॉर्म किया जबकि दिल्ली से बंटी सचदेवा ने मेहमानों का मनोरंजन किया। समारोह में मुंबई की  मशहूर आर्टिसटो ने हिंदी ,पंजाबी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, भाषा में जमकर नृत्य  किये । यमुनानगर की विक्की पाहवा  एंड पार्टी ने जमकर धूम मचाई. खबर है कि सहारनपुर के प्रसिद्ध नीरज वालिया एंड संस ने मेहमानों  के लिए  मेन्यू  का विशेष  ख्याल रखा उत्तराखंड की स्वादिष्ट व्यंजनों सहित अनेको स्वादिष्ट हस्तियों का ख्याल रखा गया । उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या, मयंक चक्रवर्ती व खयांश शादी में चार चांद लगा रहे थे । भाई भवन महेंद्रु व निश्चय ब्रेजा ने जमकर नृत्य किया । मामा योगेश ब्रेजा, राजेश व  अजय ब्रेजा ने सान्या का चूड़ा कर्म किया । उधर मेरठ निवासी  उदित के माता-पिता डॉ राजीव छाबड़ा व पूजा छाबड़ा व बहन वेंदाशी सहित चाचा सोनू, अनिल, मामा पंकज खन्ना व दीपक खन्ना ने वर वधु को अपना शुभ आशीर्वाद दिया ।
सान्या क्लासिक लाल और सुनारे रंग के ब्राइडल लहंगे बेहद खूबसूरत लग रही थी । जिसमें कालातीत चांद झलक रही थी उसके आउटफिट में जटिल सोने की कढ़ाई और  पारंपरिक राजस्थानी रूप कानो ने इसे एक बेहतरीन कृति बना दिया। विशाल लहंगे के साथ कंधों पर खूबसूरती से लपेटा हुआ एक पारदर्शी दुपट्टा उन्हें एक अलौकिक चमक दे रहा था उनके सिर पर एक और नाजुक दुपट्टा पारंपरिक आकर्षण में चार चांद लग रहा था जिसने  उनकी शादी दुल्हन के लुक को पूरा किया ।सान्या के बगल में खड़े उदित की क्रीम रंग की शेरवानी में उतनी ही शाही दिख रही थी जिस पर सुनहरे हरे रंग के फूलों की डिजाइन थी उनके पहनावे को पूरा किया ।सान्या के बगल में खड़े उदित की क्रीम रंग की शेरवानी में उतनी ही शाही दिख रही थी जिस पर सुनहरे रंग के फूलों की डिजाइन थी उनके पहनावे को लेयर्ड पर्ल नेकलेस कलगी के साथ शाही पगड़ी और पारंपरिक चूड़ीदार पैंट ने और भी खूबसूरत बना दिया । जोड़े के समन्वित परिधानों मैं विरासत और आधुनिकता का खूबसूरती से मिश्रण था जिससे उनकी जोड़ी एक आदर्श जोड़ी बन गई।
सान्या का ब्राइडल लुक परंपरा शान और भव्यता का एक बेहतरीन मिश्रण था ।बालाजी स्टूडियो ने जमकर ब्राइडल सहित हस्तियों के फोटोग्राफ लिए विवाह समारोह में चारों तरफ बालाजी की टीम छाई हुई थी। दिल्ली से आए हनी सचदेवा व मुंबई से आयी अलंकृता की एंकरिंग बहुत खूबसूरत रही । क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क को बहुत ही सुंदर  सजाया गया था  100 मीटर की गैलरी में डॉ कुमार विश्वास  की वीडियो व भजन राम सृष्टा भी है राम सृष्टि भी है  लगातार चल रहे थे जो की आकर्षण का केंद्र लग रहे थे ।महामंडलेश्वर ,संत महापुरुष, राजनीतिक राजनेता, जज, विधायक,मंत्री ,समाजसेवी ,राजनीतिकज्ञ, पत्रकार, बॉलीवुड अभिनेता नेहा कक्कड़ के माता पिता जय नारायण कक्कड़ ,कमलेश कक्कड़ दिनेश कोठारी जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे ।पतंजलि के पीठासीन और रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, श्री निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज , संत जोध सिंह महाराज ,मधुबन आश्रम के परमानंद महाराज , महंत लोकेश दास ,  वन मंत्री सुबोध उनियाल पूर्व वित्त मंत्री व नगर  विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ,पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी, महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया  ।
पत्रकार व फाइनेंस एडवाइजर  के के सचदेवा के दो बच्चे हैं दोनों बेटियां हैं , जिनका नाम ऐश्वर्या व सान्या है गजब की टैलेंटेड हैं पत्रकार के के सचदेवा की बेटियां । छोटी बेटी  सान्या योगेंद्र पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की । सान्या अभी एमबीए  फाइनेंस की शिक्षा पुणे में ग्रहण कर रही है और ऐश्वर्या की शादी 4 वर्ष पहले हुई थी दोनों प्रतिभाशाली और लाइमलाइट में रहती हैं ऐश्वर्या व उसकी मम्मी दोनों एडवोकेट हैं सांन्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन किया उसके पश्चात वह पुणे चली गई वहां वह एमबीए कर रही है उसे शास्त्रीय संगीत व कथक में बेहद रुचि है । उसने प्रयाग संगीत समिति  इलाहाबाद से कथक का  पूरा कोर्स किया । सान्या ने 100 से भी अधिक विभिन्न स्थानों में समय-समय पर पुरस्कृत व  सम्मान  प्राप्त किया।  कथक के लिए उसे देश विदेश जाने का भी मौका मिला
पूरा उत्तराखंड सान्या को नृत्यांगना सान्या के नाम से जानते हैं हर व्यक्ति उसका फैन है ।
सचदेवा परिवार ने छाबड़ा परिवार सहित  उनके सगे संबंधियों का स्वागत शॉल पहनाकर, रुद्राक्ष की माला व गंगाजली देकर सम्मानित किया सान्या के विवाह में सगे रिश्तेदार, सगे संबंधी अधिकांश संख्या में विवाह में शामिल रहे ।
ALSO READ:  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ

Related Articles

हिन्दी English