UK : बडोनी जी के आदर्श भाषणों और नारों तक ही सीमित रह गये हैं : डॉ. धीरेंद्र रांगड़

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :बुधवार को  उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता जननायक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 100 वी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद  के  डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने श्री इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित बडोनी  के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा आज बडोनी जी के आदर्श भाषणों और नारो तक ही सीमित रह गये हैं.  हकीकत में सौवीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पड़ी धूल की तरह ही उनके आदर्श तथा विचार भी कहीं दबकर रह गए‌ है। ऋषिकेश शहर बडोनी जी के उत्तराखंड राज्य आंदोलन की कर्मभूमि रही है। जिस व्यक्ति ने पूरा राज्य आंदोलन अकेले संभाला आज हम उनकी एक प्रतिमा का रखरखाव भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. विकास की बातें बहुत बड़ी-बड़ी हो रही है किन्तु हकीकत उसके बिल्कुल उलट है। बडोनी जी की जयंती पर सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस की भांति भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए।     पुष्पांजलि देने वालों में करण सिंह पंवार, प्रमोद  रांगड़, हिमांशु रौतेला, उत्तम रावत, शिवम रौतेला, महेंद्र सिंह रौतेला, अनिल दिवेदी,  प्रेमलाल कंडवाल,  निर्मल रांगड़ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English