UK : डोईवाला नागल ज्वालापुर में कांग्रेस का मौन उपवास स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में

ख़बर शेयर करें -
  • जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी  अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में महादेव मंदिर प्रांगड़,नागल ज्वालापुर,डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास
डोईवाला :  धर्मनगरी प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज कांग्रेसजनों द्वारा महादेव मंदिर प्रांगण, नागल ज्वालापुर में दो घंटे का मौन उपवास किया गया।यह कार्यक्रम डोईवाला से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी के संयोजन में आयोजित किया गया। मौन उपवास के माध्यम से कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों ने न केवल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की, बल्कि सनातन संस्कृति, धार्मिक गरिमा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प भी दोहराया।
डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा की जगद्गुरु शंकराचार्य जी जैसे पूज्य संत के साथ दुर्व्यवहार केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का अपमान है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध करती है और समाज में सौहार्द व सम्मान की भावना को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की संत समाज का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह मौन उपवास हमारी आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है। सरकार को चाहिए कि वह इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए।कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी धर्म, संस्कृति और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।
इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,उमेद बोरा,रफल सिंह,वीरेंद्र थापा,जितेंद्र कुमार,सुनील दत्त राजेन्द्र उपाध्याय,योगराज चंद्र बोरा,माधोसिंह,धर्मेन्द्र मुंमगाई,धर्मेन्द्र बिष्ट,धन सिंह बोरा,अर्जुन लोधी,अंकित कुमार,विशाल कुमार,राहुल कुमार,आकाश कुमार,चंदर बोरा,राजपाल लोधी,युवराज आदि भारी संख्या में क्षेत्रवासी व कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English