UK : कांग्रेस विधायक के पार्षद पुत्र पर जानलेवा हमला, हॉस्पिटल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -
रुद्रपुर :  उत्तराखंड में उधम सिंह नगर  जिले के  किच्छा से कांग्रेस विधायक  तिलक राज बेहड़  के छोटे  सुपुत्र एवं रुद्रपुर वार्ड-39 से पार्षद  सौरभ राज बेहड़ पर आवास विकास क्षेत्र में तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा हमला किया गया है.   सौरभ बेहड़ को निजी  हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ घर के पास वे स्कूटी पर सवार थे सौरभ. तीन नकाबपोश  हमलावर आये और उन्हूने सौरभ की स्कूटी को लात मार कर नीचे गिराया.  उसके बाद सौरभ पर  हमला किया. शोर शराबा सुनने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सौरभ किसी मामले में चौकी जा रहे थे. किच्छा विधायक तिल्र्क राज बेहड़ का परिवार  रुद्रपुर में रहता है. हमले के बाद,  एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली.  पुलिस प्रशासन मामले में जांच में जुट गया है.

Related Articles

हिन्दी English