UK: रानीपोखरी से चोरी की बुलेट, २४ घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करती दून पुलिस
  • वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा
  • घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस में किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी पल्सर मोटर साइकिल हुई बरामद
थाना रानीपोखरी : वादी  जितेन्द्र बडोनी पुत्र वीरेन्द्र प्रकाश निवासी थानों रामनगर डाण्डा, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 08-01-26 को उनकी पल्सर मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07- एक्स-7952 को किसी अज्ञात चोर द्वारा थानो चौक के पास स्थित एक दुकान के सामने से चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तत्काल मु0अ0सं0: 04/2026 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 08-01-26 की देर रात्रि चैकिंग के दौरान नागाघेर से एयरपोर्ट तिराहे की ओर भुईयां मन्दिर के पास से चोरी की मोटर साईकिल सहित 01 अभियुक्त भगवत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के उपरान्त पकडे जाने के डर से अभियुक्त उक्त मोटर साइकिल को जंगल में छिपाने ले जा रहा था, पर इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
भगवत सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी ग्राम रामपुर पो0ऑ0 तुरई थाना थराली, जनपद चमोली, उम्र 46 वर्ष
बरामदगी:
1- घटना में चोरी की गई पल्सर मोटर साइकिल संख्या: यू0के-07-एक्स-7952 (रंग काला)
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 हरीश सती
3- का0 सतेन्द्र कुमार
4- का0 विजय राणा

Related Articles

हिन्दी English