UK : सेना के मेजर की सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला/ऋषिकेश : एक सेना के मेजर रैंक के अधिकारी की मौत हो  गयी है. मामला रायवाला पुलिस कोतवाली इलाके का है. बरेली से देहरादून जा रहा था सेना का वाहन. मामला १३ दिसंबर का है. देर रात    सत्यनारायण मंदिर के पास आर्मी की कार  सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई थी. रायवाला कोतवाली के पुलिस अधिकारी मानवर सिंह रावत के मुताबिक़,  हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर सत्यनारायण मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए सेना  के मेजर की उपचार के दौरान मौत हो गई है.   सेना के मेजर भूपेंद्र,  हवलदार अशोक,  लांस नायक  राजेश, जवान रोहित घायल हो गए थे. सभी लोग सेना  के वाहन से बरेली से देहरादून जा रहे थे.  सत्यनारायण मंदिर के पास अचानक एक कुत्ता गाड़ी के सामने आ गया था.  जिसे बचाने के चक्कर में  चालक रोहित सिंह रावत ने वाहन में से नियंत्रण खो  बैठा.   सेना का वाहन  सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया.  इस घटना में वाहन में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. चारों को  108 एम्स्बुलैस  की मदद से  एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. घायल मेजर भूपेंद्र को सेना  अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. 20 दिसंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में 69 प्रवतीय ब्रिगेड  के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्र जोशी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है.  जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के  खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

हिन्दी English