UK : अपर्णा बिष्ट यादव पहुंची देहरादून, राज्यपाल से की मुलाक़ात

ख़बर शेयर करें -

देहरादून :  लोक भवन में उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश अपर्णा बिष्ट  यादव ने राज्यपाल ले.ज. (सेवानिवृत) जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. वे एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी देहरादून.  राजभवन की तरफ से बताया गया,  “आज लोक भवन में उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अपर्णा यादव जी ने भेंट की। इस अवसर पर उनसे महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सरोकारों एवं महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।”

वहीँ अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा,  “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा एवं उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लोकभवन ऑडिटोरियम, देहरादून में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सहभागिता रही।यह आयोजन सांस्कृतिक एकता, नारी सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणादायी मंच रहा।प्रदेशों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं बालिकाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले रहे।

Related Articles

हिन्दी English