UK: 4 इंस्पेक्टर के कन्धों पर लगाये सितारे DGP ने पीपिंग सेरेमनी में, जानें नाम

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : पुलिस मुख्यालय, देहरादून में आयोजित पीपिंग सेरेमनी में पुलिस महानिदेशक,  दीपम सेठ के कर कमलों द्वारा उप निरीक्षक (M) से निरीक्षक (M) पद पर पदोन्नत हुए  रविन्द्र सिंह,  शिवपाल सिंह,  कमल सिंह व  दिनेश चन्द्र पपनोई को निरीक्षक (M) पद के प्रतीक चिन्ह/स्टार से अलंकृत कर शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर डीजीपी महोदय ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

हिन्दी English