उधम सिंह नगर : शराब की बड़ी खेप पकड़ी पुलिस ने, 72 पेटी अंग्रेजी शराब व 242 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 9 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर : चुनावों के दृष्टिगत जनपद उधम सिंह नगर पुलिस की नशे पर बड़ी कार्यवाही 72 पेटी अंग्रेजी शराब व 242 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 10000 लीटर लहन भी किया नष्ट।

ये हुई कार्रवाई –
1- थाना काशीपुर पुलिस द्वारा op प्रतापपुर के जंगलों में कच्ची शराब की 6 भट्टीयौ को नष्ट किया गया तथा लगभग 10000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
2- आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत दौराने चेकिंग अभियुक्ता मीनू पत्नी स्वर्गीय जयपाल सिंह निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर को 60 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर नंबर 39/ 22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- अमन कुमार पुत्र संजय निवासी गड्ढा कालोनी काशीपुर उम्र 21 वर्ष जिला उधम सिंह नगर को 82 पाउच कच्ची शराब सहित मुखबिर की निशादेही पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
4- केलाखेड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा को 38 पाऊच लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
5- कोतवाली रुद्रपुर द्वारा एक व्यक्ति को 50 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ दुर्गा कॉलोन भूरारानी से गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध थाना रुद्रपुर में मुकदमा FIR नंबर 31/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग बनाम शंकर साहनी पुत्र जो शरण सहानी निवासी दुर्गा कॉलोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
6- केलाखेड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र माला सिंह निवासी महोली जंगल थाना केलाखेड़ा को लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
7- कोतवाली बाजपुर चौकी बरहैनी क्षेत्र अंतर्गत 20 पेटी गोल्ड व्हिस्की चंडीगढ़ ब्रांड 2 पेटी रॉयल व्हिस्की अरुणाचल ब्रांड बरामद हुई है मौके से अभियुक्त गुरविंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम नमुना फरार है जिसके विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में मुकदमा FIR नंबर 21/ 2022 पंजीकृत किया गया है फरार अभियुक्त की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
8- काशीपुर पुलिस द्वारा 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें 3 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
9- किच्छा पुलिस द्वारा अभियुक्त आकाश पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम भैंसिया थाना शीशगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को 42 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली किच्छा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 27 / 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English