चीला नहर में दिल्ली निवासी दो युवक डूबे, एक को बचाया गया दूसरा डूबा, SDRF सर्च में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए 5 युवकों में से  नहर में 2 युवक नहाने के दौरान बहने लगे.  तभी स्थानीय दुकानदार द्वारा 1 को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. दूसरे युवक जो डूब गया जिसकी सर्च अभियान एस डी आर एफ टीम द्वारा किया जा रहा है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  अखिलेश जिसकी   उम्र 24 है  निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया तथा दूसरा व्यक्ति जिसका नाम मयंक उम्र 24  वर्ष है, पानी के तेज बहाव में बह गया.  जिसका सर्च अभियान एस डी आर एफ टीम द्वारा किया जा रहा है,.  फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग पाया था.

Related Articles

हिन्दी English