रायवाला थाना अंतर्गत  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों  को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घटना हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर स्थित तीन पानी फ्लाईओवर के समीप की है। जानकारी के अनुसार डोईवाला निवासी दलविंदर सिंह और विशाल नजदीक ही  आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शादी समारोह से दोनों  मोटरसाइकिल से घर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर पड़े मोटरसाइकिल सवार युवकों के बारे में राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों  के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची युवकों  की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English