शिवाजी नगर गली नंबर १२ में होमस्टे में दो युवक और युवती पकड़ी गयी, हंगामा हुआ रात में
होम स्टे का मालिक एम्स में नौकरी करता था, उसने दो युवकों को लीज पर दिया हुआ था


- युवकों ने बताया कि वह युवती को करीब साढ़े चार हजार रुपये देकर लाए थे
- युवती ने बताया कि दोनों युवक उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहे हैं
- एम्स की पीछे का लगता हुआ इलाका है यह, एम्स बनने के बाद किराए पर कमरे लेने की वजह से अपराध को भी शह मिल रही है
- स्थानीय पार्षद अभिनव मलिक ने की मांग, जिनके पास सञ्चालन करने के पूर्ण दस्तावेज न हो वो बंद हों
ऋषिकेश : शिवाजी नगर में लगातार कोई न कोई घटना होती जा रही है. अब देर रात में एक गेस्ट हाउस में एक युवती और दो युवक पकड़े गए. वहीँ स्थानीय लोगों ने देह व्यापार की आशंका जताई. युवती ने लगाए आरोप. जबरदस्ती कर रहे थे दोनों युवक. युवकों ने कहा पैसे देकर लाये थे युवती को.
घटना 25 सितम्बर रात की. स्थानीय पार्षद अभिनव ,मलिक के मुताबिक़, उनके पास सूचना आई की एक गेस्ट हाउस आवाजें आ रहीं हैं. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. और मैं भी पहुंचा. वहां देखा तो युवती गेस्ट हाउस के गेट पर थी,अन्दर कमरे में दो युवक थे. नगर निगम अंतर्गत शिवाजीनगर की गली नंबर 12 में एम्स चौकी पुलिस ने एक होमस्टे में एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे दो युवकों को पकड़ा. चौकी पुलिस के आने से पहले ही होमस्टे संचालक मौके से फरार हो गए। चौकी पुलिस युवती और युवकों को पकड़कर एम्स चौकी ले आई.चौकी में पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन चौकी पहुंचे. पूछताछ के बाद चौकी पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. कोतवाली पुलिस ने युवकों के खिलाफ शांतिभग में कार्रवाई की है. इस घटना पर लोगों ने देह व्यापार की आशंका भी जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के आने से पहले होमस्टे संचालक मौके से फरार हो गए थे। पुलिस छानबीन पर युवती होमस्टे के गेट पर खड़ी थी और दो युवक कमरे में थे. युवती ने बताया कि दोनों युवक उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि युवकों ने बताया कि वह युवती को करीब साढ़े चार हजार रुपये देकर लाए थे. एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि होमस्टे में पैसों के लिए दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. शांतिभंग के मामले में दो युवकों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. साथ ही होमस्टे संचालक और भवन स्वामी के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है. युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. लोगों का आरोप है इससे पहले भी यहाँ पर गतिविधियाँ संदिग्ध दिखाई दी हैं.स्थानीय पार्षद अभिनव मलिक के अनुसार पुलिस ने गश्त बढाने और सत्यापन करवाने की मांग की है.