ऋषिकेश : रूसा फार्म में घर में आबकारी विभाग ने रेड कर बरामद की कच्ची शराब, 2 महिलाएं गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :रविवार देर शाम आबकारी विभाग नहीं एक घर में छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद की है 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।

2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ड्राई डे होने के कारण सभी शराब की दुकानें बंद रहती हैं।दूसरी तरफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार शराब माफियाओं के ऊपर नजर रखी जा रही थी। मुखबिर द्वारा बताया गया कि रूसा फार्म गुमानीवाला में कच्ची शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट द्वारा अपनी टीम के साथ रुसा फार्म में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान गुमानीवाला निवासी दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह और आशा कौर पत्नी दर्शन सिंह के घर से कच्ची शराब बरामद की गई है। खास बात यह है कि शराब के पाउच जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें रखे हुए थे। काफी खोजबीन करने के बाद आबकारी विभाग की टीम को कामयाबी मिली। जमीन कर अंदर बनाये गए  टैंक से  कच्ची शराब के पाउच बरामद किये गए हैं। दोनों महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

ALSO READ:  बालगंगा में 4 फरवरी का तहसील दिवस स्थगित

आबकारी विभाग की टीम में इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल आशीष प्रकाश, दीपा, दीपक रहे मौजूद।

Related Articles

हिन्दी English