दो महिलायें गिरफ्तार आबकारी टीम ऋषिकेश के छापे के बाद


ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश ने रेड कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. अलग अलग जगहों से. दोनों को शराब तस्कारी.विक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, दिनांक 2.8.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सुबह मनसा देवी में एक घर में दबिश देकर 14 पाउचों में लगभग 21 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई प्रत्येक पाउच में लगभग डेढ़ लीटर शराब भरी पायी गई, अभियुक्ता अमरजीत कौर पत्नी इंदर सिंह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
आज दिनांक 3. 8 .2025 को सुबह आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी गुमानीवाला में एक घर पर अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई दबिश के दौरान घर के आंगन में बनाए गए गड्ढे के अंदर से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुये, प्रत्येक पाउच के अंदर लगभग 750 ml शराब भरी पाई गई कुल 37.5लीटर कच्ची शराब बरामद हुई अभियुक्ता आशा देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी मनसा देवी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया.