ऋषिकेश में घरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, दोनों हरिद्वार निवासी, माल भी बरामद

- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के दोनो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : दो चोर गिरफ्तार किये गए हैं, दोनों हरिद्वार निवासी हैं. ऋषिकेश में आ कर चोरी किया करते थे. दिन में रेकी करते थे रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मामला कुछ इस प्रकार है……..दि0 29.06.24 को दरम्यान सिह रावत पुत्र रूकम सिह रावत निवासी गली न0-21 गढी मयचक श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 29.06.25 को मैं अपने परिवार सहित अपने पैत्रिक गांव लंबगांव जनपद टिहरी गढवाल गया था कि मेरे घर गली न0-21 गढी मयचक श्यामपुर मे चोरों द्वारा घर का ताला तोडकर अन्दर अलमारी से सोना,चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 331/2025 धारा 305(a) /331(4)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
—————————–
गिरफ्तारी का विवरण–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी वह घटना में चोरी गए माल की बरामदगी हेतु कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश को कड़े दिशा-निर्देश निर्गत किये गये जिनके आदेश अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को शक्रिय किये गये एवं सीसीटीवी कैमरो को देखा गया एंव सर्विलॉन्स की तकनीकी सहायता से दि0 05.07.25 को लेवर कालोनी से आने वाले रोड पर के पास चैकिंग के दौरान –
1- राज उर्फ राजा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी निकट पेट्रोल पम्प मौहल्ला शकीलपुरा मुस्तबाबाद पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल पता –कृष्णानगर उर्फ लेवर कालोनी आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
2- दीपक प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी राजपुर धर्मशाला के पीछे कुम्हार खेडा मौहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित सामान 01 अदद चमकीली स्टील की खूंखरी , एक हाथ की घडी, 02 सफेद धातू के हसली, 03 जोडी बच्चों के सफेद धातू के हाथ के धगूली, 01 जोडी सफेद धातू की पाँजेब, 01 सफेद धातू का बिछवा, 02 पीली धातू के मांग टीक्का, 01 पीली धातू का सिक्का 01 स्पीकर , एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी OPPO रंग नीला व एक बरसाती चैनदार बैग तथा 01 चैनदार बैग व घटना मे प्रयुक्त वाहन संख्या –UK08BG-9469 TVS RAIDER रंग नीला बरामद किया गया ।
————————–
पूछताछ विवरण-
दोनों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो जनपद हरिद्वार के रहने वाले है । हम दोनो नशा करने आदि है तथा अपने नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिए हम दोनो दिन भर रैकी करते है कि कहां कौन सी गली/ मौहल्ले मे बन्द घर है उसके बाद हम दोनो रात्रि के समय बन्द घर मे चोरी करते है । हम दोनो के द्वारा दिनांक 01.06.2025 को गुमानीवाला रेलवे फाटक के पास बन्द घर मे भी चोरी की गयी थी ।
—————————–
माल बरामदगी-
01 अदद चमकीली स्टील की खूंखरी , एक हाथ की घडी,
02 सफेद धातू के हसली,
03 जोडी बच्चों के सफेद धातू के हाथ के धगूली,
01 जोडी सफेद धातू की पाँजेब,
01 सफेद धातू का बिछवा,
02 पीली धातू के मांग टीक्का,
01 पीली धातू का सिक्का
01 स्पीकर ,
एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी OPPO रंग नीला व एक बरसाती चैनदार बैग तथा
01 चैनदार बैग
01घटना मे प्रयुक्त वाहन संख्या –UK08 BG 9469 TVS RAIDER रंग नीला
—————————-
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राज उर्फ राजा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी निकट पेट्रोल पम्प मौहल्ला शकीलपुरा मुस्तबाबाद पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल पता –कृष्णानगर उर्फ लेवर कालोनी आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
2- दीपक प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी राजपुर धर्मशाला के पीछे कुम्हार खेडा मौहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अश्वनी बलूनी
2-हे0का0 342 अमित राणा
3- का0 388 कमलेश कुमार
4-का0 501 मनोज नेगी
5-का0 मनोज कुमार ( एसओजी)
6-का0 शीशपाल रावत( एसओजी)