दिल्ली : नजफगढ़ के तूड़ा मंदिर दो मंजिला ईमारत गिरी, एक ब्यक्ति घायल

नयी दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दो मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर जाने से मिठाई की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तूड़ा मंडी में बीकानेर स्वीट नाम से दूकान थी. उन्होंने कहा कि इमारत के ढहने के समय रिकी रॉय भूतल पर स्थित दुकान में काम कर रहा था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे नजफगढ़ थाने को सूचना मिली कि तूड़ा मंडी इलाके में एक इमारत ढह गई है।.उसके बाद मौके पर राहत व् बचाव केलिए टीम भेजी गयी. ईमारत का मालवा हटाया जा रहा है. मामले में पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है.