उत्तराखंड में यहाँ GGIC में घुसे दो सांप, मचा हडकंप वन विभाग ने किये रेस्कू 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  देहरादून रोड स्थित राजकीय कन्या विद्यालय यानी GGIC में दो सांप घुस गये. सोमवार को दोपहर में  इस दौरान वहां पर छात्राएं भी मौजूद  थी. जैसे ही पता लगा सांप है वहां पर काफी संख्या में  देखने के लिए छात्राएं भी एकत्रित हो गयी.  दोनों सैंड बोवा प्रजाति के साप हैं.  दोनों को रेस्कू कर उनके अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया.
सांप दिखने की सूचना भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत द्वारा वन क्षेत्राधिकारी  गंभीर सिंह धमादा को दी गयी.  जिन्होंने तुरंत मौके पर अपनी रेस्क्यू टीम को भेज कर सांप का रेस्क्यू किया. क्योंकि स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे. रेस्कू करने के लिए  कमल सिंह राजपूत भेजा गया. उन्हूने  तुरंत दोनों सांपों का  रेस्कू  किया और उनको अनुकूल वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया. आपको बता दें, रेड सैंड बोआ एरिक्स जॉनी, जिसे आमतौर पर इंडियन सैंड बोआ कहा जाता है, एक गैर विषैली प्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप के शुष्क भागों में पाई  जाते है।  ये  मुख्य रूप से लाल-भूरे रंग का और मोटे बालों वाला सांप है जो औसतन 75 सेमी की लंबाई तक बढ़ता है। अधिकांश सांपों के विपरीत, पूंछ लगभग शरीर जितनी मोटी होती है और सरीसृप को “दो सिरों” का  जैसा लगता  है।

Related Articles

हिन्दी English