ऋषिकेश : भूतनाथ मंदिर के पास खारी में गिरी कार, दिल्ली निवासी दो घायल

ख़बर शेयर करें -
लक्ष्मण झूला /ऋषिकेश  :   शनिवार को  समय प्रातः 09:26 बजे  थाना लक्ष्मणझूला पर पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन  हिलटॉप रोड भूतनाथ मंदिर के पास से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है गिर गया इस सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक श्री हेमकांत सेमल के नेतृत्व में  पुलिस टीम एवं फायर आपदा टीम लक्ष्मण झूला राहत एवं बचाव कार्य हेतु राहत उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर जानकारी प्राप्त हुई कि वाहन संख्या ब्रेजा कार नंबर DL2CBC 5442   जो पशु लोग बैराज से नीलकंठ की तरफ जा रही थी वाहन की गति अधिक होने के कारण  तीव्र मोड़ पर  अनियंत्रित होने के कारण भूतनाथ मंदिर के समीप से 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में कुल 02 व्यक्ति (male) सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था उसके दाहिने पैर तथा शरीर पर हल्की चोटे हैं दूसरे व्यक्ति की शरीर पर भी हल्की छोटे हैं जिन्हें रेस्क्यू कर घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश उपचार हेतु भिजवाया गया है गया है।
नाम पता घायल-
1. सुशांत सैनी पुत्र नंदकिशोर निवासी 10462 गली नंबर 3 बगीची अलाउद्दीन पहाड़गंज दिल्ली उम्र 32 वर्ष 
2. पारस सैनी सन ऑफ सोहनलाल सैनी निवासी 4319 आर्य पुरा सब्जी मंडी रोशनारा रोड दिल्ली 7 उम्र 32 वर्ष (चालक)
उक्त घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
 पुलिसटीम-
उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल 
अपर उप निरीक्षक विनोद चमोली 
हेड कांस्टेबल 176 राजवीर 
हेड कांस्टेबल 53 प्रेमचंद्र 
हेड कांस्टेबल 157 दिनेश गौड़
कांस्टेबल 407 मनोज पंडवाला 
होमगार्ड 1676 विनोद 
फायर टीम लक्ष्मणझूला

Related Articles

हिन्दी English