अयोध्या में जिला जेल से दो कैदी हुए फरार

अयोध्या : गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी शेर अली निवासी सुल्तानपुर दोनों कैदी हुए फरार.जेल प्रशासन में मचा हड़कंप कैदियों की किया जा रहा है तलाश.कई टीम में बनाकर गिरफ्तारी का किया जा रहा है प्रयास.एक मुलजिम हत्या के प्रयास के मामले में वह दूसरा बलात्कार के आरोप में जेल में थे निरुद्ध.जेल से फरार होने के बाद मचा हड़कंप, तन्हाई का बैरक तोड़ कर उसके बाद बाउंड्री वॉल कूद कर आगे दोनों कैदी. अब पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है.



