ऋषिकेश : पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर मीरा नगर से गुमशुदा नाबालिक दो बहनों को दिल्ली से किया गया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर मीरा नगर से गुमशुदा नाबालिक दो बहनों को दिल्ली से किया गया सकुशल बरामद

फरीदाबाद, हरियाणा निवासी दो लड़कों ने अच्छी नौकरी दिलाने का दिया था झांसा।दोनों फरार हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।मीरानगर से दो नाबालिक बहनें जोकि 27 सितंबर की रात से घर से गायब थी। को पुलिस ने दिल्ली कश्मीरी गेट से सकुशल बरामद कर लिया है।IDPL चौकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी खुद टीम के साथ दिल्ली के हुए थे सब कुशल दोनों बहनों को वापस लाया गया है।

ALSO READ:  डोईवाला नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मो.अकरम ने कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल के समर्थन में नाम वापस लिया

पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिग बहने सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद हरियाणा निवासी दो लड़कों के संपर्क में आई।जिनके द्वारा दोनों बहनों को अच्छी सैलरी वाली जॉब लगाने का प्रलोभन दिया गया जिसके बाद दोनों नाबालिग बहने अपने परिजनों को बिना बताए अपने घर से बस से हरिद्वार होते हुए दिल्ली पहुंच गई । वहीं दोनों फरार व्यक्तियों के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही है।

मीरा नगर पार्षद सुंदरी कंडवाल लगातार परिवार के संपर्क में थी। नाबालिक बहनों के माता-पिता के साथ आईडीपीएल चौकी भी गयी थी और लगातार पुलिस के संपर्क में थी। जब तक दोनों बहनें मिल नहीं गई वे उनके माता पिता और पुलिस के संपर्क में लगता बनी हुई थीं। उनका कहना था कि पुलिस ने काफी अच्छी मेहनत की है। काफी तेजी से कार्रवाई की और हमें खुशी है कि दोनों बहनें सकुशल बरामद कर ली गई है। इसका पूरा श्रेय पुलिस को जाता है।

Related Articles

हिन्दी English