ऋषिकेश में आबकारी की चेकिंग दौरान हरिद्वार निवासी दो शालू और सुफियान गिरफ्तार

ऋषिकेश : दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आबकारी टीम द्वारा श्यामपुर इलाके से. बीच सडक पर चेकिंग के दौरान गिरफ़्तारी हुई. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान द्वारा की जा रही है आज दिनांक 14.11.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में 02 व्यक्तियों को एक दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल संख्या Uk08 al 9731से श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तौ का विवरण निम्नानुसार है शालू पुत्र मुन्नालाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार तथा सुफियान पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी बहादराबाद हरिद्वार । बरामद शराब का विवरण 100 पाउच माल्टा देसी शराब एवं 48 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब ।गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।



