ऋषिकेश : आबकारी की रेड, कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, रुषा फार्म गुमानी वाला से दो हरिद्वार निवासी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त  द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान जी द्वारा की जा रही है. बुधवार को जानकारी देते ही इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़,  दिनांक 19.11.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक  प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रूषा फॉर्म गुमानीवाला में एक होंडा इमेज कार संख्या Uk08 ag 1293 से अवैध शराब परिवहन करते 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वाहन से 05 पेटी माल्टा देशी शराब एवं 03 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. कुल पेटियों की संख्या 08, गिरफ्तार अभियुक्तौ  का विवरण निम्नानुसार है भूपेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर हरिद्वार एवं हृदेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी B H E L हरिद्वार  ।अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया,आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English