चंदौली: जिले में दो पक्षों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोला, SHO सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

ख़बर शेयर करें -

चंदौली: जिले में रविवार को दो पक्षों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें SHO सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही ग्रामिणों ने पुलिस पर पथराव कर उनकी जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

सूचना के बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है.
एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल के अनुसार, रविवार को चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में पिछले दिनों एक होम गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसमें पड़ोस के गांव वाले एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच रविवार की रात मृत होम गार्ड का बेटा आरोपी के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया , मामला बढ़ता देख दूसरे पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने में जुटी थी तभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की भी की गई. सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच गए. सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडे से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के इस हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.

ALSO READ:  पुलिस ने एक और गुमशुदा की बरामद बिन बताये घर से निकल कर फैक्ट्री में काम करती मिली

पुलिस से जुड़े लोगों के अनुसार, ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद एसपी द्वारा कई अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा एसपी चंदौली भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वहीं, घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल की बजाय गाजीपुर के जमानियां भेज दिया गया.

Related Articles

हिन्दी English