थी पक्की दोस्ती दोनों की, गए थे नहाने…अब मौत भी साथ ले गयी दोनों को
शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में नहाने गये दो दोस्त नदी में डूब गये। दोस्तों के नदी में डूबने से की दोनों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों हाई स्कूल के छात्र थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना थाना सेहरामऊ के चौहनापुर गांव की है जहां के रहने वाले छात्र पुरुषोत्तम और देवेश गांव के ही पास निकली गर्रा नदी में नहाने गए थे। जिसके बाद दोनों दोस्त नदी के गहरे पानी में चले गये जिसके चलते दोनों की नदी में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों को काफी तलाश किया जब वह नहीं मिले तो नदी के किनारे उनके कपड़े देखकर नदी में तलाश किया गया जिसके बाद दोनों के शव बरामद हो गए। सब मिलने पर ग्रामीण पास के डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गहरे दोस्त थे और इसी साल उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। वही
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।