दो महिला और एक पुरुष गिरफ्तार शराब तस्करी के आरोप में, 2 स्कूटी भी सीज की
दो स्कूटी भी की सीज, शराब भी बरामद की है ऋषिकेश पुलिस ने

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 90 ट्रेटा पैक व 70 पव्वे देशी शराब माल्टा एवं 48 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब की अवैध तस्करी/विक्रय हुये 2 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त को अलग- अलग स्थानो से वाहन संख्या 2 स्कूटीयो के साथ किया गिरफ्तार. दिनांक 29.09.2024 व 30.09.24 को ऋषिकेश थाना क्षेत्र से अलग स्थानो से से 2 महिला अभियुक्ता व 01 अभियुक्त को 90 ट्रेटा पैक व 70 पव्वे देशी शराब माल्टा एवं 78 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब की अवैध तस्करी/विक्रय हुये 02 अभियुक्तो से 02 स्कूटी भी बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तो के विरुद्ध 03 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अभियुक्ता सुनीता पत्नी रोशनलाल नि0 हीरालाल मार्ग झुग्गी झोपडी के पास गोविन्द नगर ऋषिकेश देहरादून
2- अभियुक्त गुडिया पत्नी सुरेन्द्र नि0 गली न0 01 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून।
3- अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम कलान थाना कलान शाहजाँपुर उत्तर प्रदेश
माल बरामदगी-
1- अभियुक्ता सुनीता के कब्जे से 70 पव्वे देशी शराब माल्टा मय वाहन संख्या UK14G5762 एक्टिवा बरामद ।
2- अभियुक्ता गुडिया के कब्जे से 48 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब बरामद ।
3- अभियुक्त प्रदीप कुमार के कब्जे से 90 टेट्रा पैक देशी माल्टा शराब मय वाहन संख्या UK14F2093 एक्टिवा बरामद।
पुलिस टीम-
1- कानि0 अंगेश्वर
2-कानि0 दिनेश महर
3- कानि0 विकास कुमार
4- कानि0 मिथिलेश प्रसाद
5- कानि0 दिनेश कामली
6- कानि0 सोहन सिंह
7- म0कानि0 मित्रा देवी