सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश: विद्यालय परिसर में गीता जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर आध्यात्मिक वातावरण अद्भुत रूप से प्रकट हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश के महापौर शम्भू पासवान की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में गीता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम संयोजक योगेश्वर प्रसाद ध्यानी एवं उनके परिवार ने अतिथियों को स्मृति के रूप में श्रीमद्भागवत गीता ओर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान दिया।श्रीमद्भगवद्गीता के अवतरण दिवस पर लगभग 20 विद्यालयों के 180 विद्यार्थियों ने श्लोकों का वाचन, गीता महिमा, भक्ति गायन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के दिव्य वैभव का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता पर प्रश्नोत्तरी,चित्रकला प्रतियोगीता,निबंध प्रतियोगिता,श्लोक जूनियर सीनियर वर्ग में करवाई गई जिसके विजेताओं को बाद में रिजल्ट आने पर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक पं. योगेश्वर प्रसाद ध्यानी एवं विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का पुष्पार्चन करके स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गीता के संदेश—कर्म, कर्तव्य, समर्पण और सत्य मार्ग—का जीवन में महत्व समझाया गया।मधुसूदन रयाल प्रवक्ता अंग्रेजी के चले कार्यक्रम संचालन में आर. डी.गोनियाल, माहेश्वरी (पूर्व उच्च शिक्षा उपनिदेशक), विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, अध्यापक संजय ध्यानी, मंजू बडोला , नरेन्द्र खुराना ,मनोज पंत सहित अन्य अध्यापक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।



