टिहरी :दुखद…स्कूल से लौट रहे थे दो बच्चे, पेड़ गिरा और दोनों की मौत

टिहरी :दुखद घटना…..आपदा की चपेट में दो बच्चे आ गए. तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास पेड़ गिरने से स्कूल से घर आ रहे 02 बच्चो की मृत्यु हो गयी. मृतकों के नाम हैं. आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, ग्राम नेल, पिलखी, कक्षा 10, GIC घुमेटीधार। और – मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 9, GIC घुमेटिधार।