ऋषिकेश में यूपी के भदोही के रहने वाले दो बच्चे बिछुड़ गए थे परिजनों से, पुलिस ने मिलवाया तो पिता हुए भावुक

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश पुलिस द्वारा परिवार से बिछुडे 2 नाबालिक बच्चो को उनके परिवार वालो के मिलाकर परिवारजनो चेहरे पर लौटायी मुस्करहाट
  • पिता ने कहा पुलिस को धन्यवाद बच्चों के मिलने के बाद, हो गए थे पिता भावुक 
ऋषिकेश : दिनांक 09.10.2024 को कोतवाली ऋषिकेश पर विशाल यादव पुत्र विनोद यादव नि0 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश द्वारा 02 नाबालिक बालको को थाने पर लाकर अवगत कराया कि ये दोनो बच्चे त्रिवेणीघाट के पास घूम रहे थे शायद ये दोनो अपने परिवार वालो से बिछुड गये है ।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल दोनो बच्चो की फोटो विभिन्न ग्रुपो मे शेयर करते हुये जानकारी हेतु अवगत कराया गया कुछ ही घण्टे बाद गुमशुदा दोनो बच्चो को पिताजी महरज्जन शाह पुत्र सहिदन शाह नि0 नथयीपुर जिला भदौई उ0प्र0 अपने बच्चो की तलाश करते हुये थाने आये अपने बच्चो को देखकर वो भावुक हो गये बाद दोनो गुमशुदा बच्चो को उनके पिताजी के सुपुर्द किया गया बच्चो के  पिताजी द्वारा अवगत कराया गया कि हम ऋषिकेश किसी काम से आये थे त्रिवेणीघाट के आसपास हमारे बच्चे हम से बिछुड गये थे ।  परिजनो ऋषिकेश पुलिस द्वारा भावुकतापूर्वक सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया।
गुमशुदा बच्चो का नाम व पता-
1-  वासिफ शाह पुत्र महरज्जन शाह नि0 नथयीपुर जिला भदौई उ0प्र0 उम्र – 03 वर्ष ।
2- जुनैद शाह पुत्र महरज्जन शाह नि0 नथयीपुर जिला भदौई उ0प्र0 उम्र – 05 वर्ष ।

Related Articles

हिन्दी English